Azhar Ali की टेस्ट कप्तानी पर खतरा, Babar Azam और Rizwan बन सकते हैं नए कप्तान | Oneindia Sports

2020-10-23 60

Pakistan Test captain Azhar Ali may lose his job as leader of the side when the team tours New Zealand amidst speculations that either white-ball skipper Babar Azam or Muhammad Rizwan could replace him. Azhar, who is the most Test capped player now in the national team with 81 appearances, is said to have lost favour with a influential member of the cricket committee while the PCB Chairman and CEO are also said to be having second thoughts about retaining him as captain.


पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है. जिनमें खिलाड़ियों से ज्यादा बदलाव कप्तान के किये जाते हैं. अमूमन एक सीरिज हारने पर ही कप्तान को हटाने की मांग होने लगती है. और अगर कोई कप्तान किसी दौरे से हारकर आ रहा हो तो फिर उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. जरा सी भी धैर्य नाम की चीज नहीं है. ना पाकिस्तानी मीडिया में और न ही पाकिस्तान की सेलेक्शन कमिटी में. यही वजह है कि कप्तानों की अदला बदली आए दिन होते रहती है. इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि, टेस्ट सीरीज हारने के बाद टी20 सीरिज में टीम ने बराबरी की. पर जीत कर नहीं लौटे. टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में जीतना, किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है.



#AzharAli #BabarAzam #Rizwan